पर्यावरण को बचाने में होमगार्ड के जवान दें अपना सहयोग

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

नाहन – गृहरक्षा नागरिक सुरक्षा चतुर्थ वाहिनी जिला सिरमौर ने प्रशिक्षण केंद्र बिक्रम कैंसल में अपना 57वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि गृहरक्षा के जवान प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से निपटने के लिए पुलिस के साथ मिलकर अहम भूमिका अदा करते हैं, जिसके कारण गृहरक्षा विभाग का समाज में महत्त्वूपर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि गृहरक्षा की स्थापना छह दिसंबर, 1962 को भारत के युद्व के दौरान देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में गृहरक्षा के जवानों द्वारा स्कूलों में बच्चों को आपदा प्रबंधन से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त तलाबों की सफाई, पोलिथीन हटाओ अभियान में भी इन जवानों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि गृहरक्षा के जवानों द्वारा विभिन्न महत्त्वपूर्ण संस्थानों, अस्पतालों व मेलों में भी पुलिस के साथ मिलकर सेवाएं दी जाती हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिस निष्ठा से गृहरक्षा के जवान समाज की सेवा कर रहे हैं उसमें कमी नहीं आनी चाहिए। इस विषय पर विचार किया जा रहा है कि कैसे इनकी सेवाओं में निरंतरता स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र बिक्रम कैंसल के समीप वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत तीन बीघा जमीन में तालाब का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें तैराकी के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। तालाब के निर्माण से इस प्रशिक्षण केंद्र का महत्त्व भ्रमण की दृष्टि से बढ़ जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले गृहरक्षकों को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गृहरक्षा के जवानों द्वारा सलामी, मार्चपास्ट, व्यवसायिक प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर में सुनीता कुमारी, बोरी दौड़ में लेखराम, सूई-धागा प्रतियोगिता में नीलम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व आदेशक गृहरक्षक चतुर्थ वाहिनी सिरमौर राकेश सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवस पर वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी गुमान सिंह, प्रभारी दमकल केंद्र नाहन लाजेंद्र दत्त, सेवानिवृत्त डीआईजी केएस पुंडीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App