पाइनवुड जमटा के 16 छात्रों ने बोर्ड की मैरिट लिस्ट में बनाया स्थान

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

नाहन – जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों में शुमार पाइनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा के 70 फीसदी छात्रों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में अपना परचम लहराते हुए मैरिट में स्थान बनाया है। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने गुरुवार को विद्यालय के 16 विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट वितरित किए हैं, जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है। पाइनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा के प्रिंसीपल जगदीश ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की सलोनी ठाकुर ने बोर्ड की मैरिट सूची में 29वां, सिमरन ठाकुर ने 42वां, आस्था लकेरा ने 53वां, सुशांत चौहान ने 71वां, चेतना शर्मा ने 75वां, सोनाली ठाकुर ने 76वां, मुकुल ठाकुर ने 87वां, अदिती ठाकुर ने 89वां, मुकुल ठाकुर ने 98वां, सचिन चौहान ने 108वां, हिमांशु ने 111वां, रवि ठाकुर ने 121वां, राहुल ने 125वां, विनित तोमर ने 130वां, रितिका ने 143वां तथा शीतल चौहान ने 158वां स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य जगदीश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्कूल ने प्रतिवर्ष महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं स्कूल की सबसे बड़ी खासियत विद्यालय के वह होनहार छात्र और फैकल्टी है जो कि केवल स्कूल समय में ही बेहतरीन पढ़ाई करवाने के साथ बेहतरीन परिणाम देते हैं। वहीं विद्यालय के छात्र और फैकल्टी किसी भी ट्यूशन और अतिरिक्त कोचिंग पर आधारित नहीं है। बहरहाल विद्यालय के 16 छात्रों की मैरिट सूची में स्थान अर्जित करने के बाद अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन में खुशी का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App