पाक को पीट आस्ट्रेलिया ने भारत से कम किया फासला

By: Dec 3rd, 2019 12:07 am

ऐडिलेड – नाथन लॉयन के पांच विकेट और डेविड वॉर्नर के तिहरे शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 48 रन से मात देकर सीरीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के 176 अंक हो गए हैं। वहीं इस प्वॉइंट टेबल में भारत अब भी 360 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत और अपने बीच फासले को कम कर दिया है।  वहीं, इस प्वॉइंट टेबल में 60-60 अंकों के साथ न्यूजीलैंड और श्रीलंका तीसरे और चौथे नंबर पर बने हुए हैं। इंग्लैंड 56 प्वॉइंट के साथ पांचवे नंबर पर है। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट पारी से जीता। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 48 रन से शिकस्त मिली। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की थी। पहली पारी में मेहमान टीम 302 पर सिमट गई। उसे फॉलोआन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में अजहर अली की कप्तानी वाली टीम 239 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 25 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिए। डेविड वॉर्नर मैन ऑफ दि मैच और मैन ऑफ  दि सीरीज घोषित किए गए। आस्ट्रेलिया का यह दौरा पाकिस्तान टीम के लिए भूलने वाला रहेगा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच मेहमान टीम पारी के अंतर से हारी। ब्रिसबेन के पहले टेस्ट में पाकिस्तान एक पारी और पांच रन से, जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे पारी और 48 रन से हार मिली। दोनों ही टेस्ट में आस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक लगाए। ब्रिसबेन में उन्होंने 154 तो एडिलेड में 335 (नाबाद) रन की विशाल पारियां खेलीं।

आस्ट्रेलिया को घर में भारत ही दे सकता है पटखनी

एडिलेड – इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि केवल भारतीय क्रिकेट टीम ही आस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर पराजित कर सकती है। वॉन ने ट््विटर पर लिखा, इस आस्ट्रेलियाई टीम को उसकी परिस्थितियों में हराने का माद्दा केवल भारतीय टीम के पास है।  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया ने इस क्लीन स्वीप के साथ नंबर एक पर चल रही विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के साथ अपना अंतर कम कर लिया है। भारत के पास अब तक 360 अंक हैं, जबकि आस्ट्रेलिया 176 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App