पार्वती घाटी की चोटियों पर हिमपात

निचले इलाकों में जमकर बारिश, मलाणा-बरशैणी के लिए परिवहन सेवा प्रभावित

भुंतर – ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात और निचले इलाकों की बारिश ने जिला कुल्लू की पार्वती व रूपी घाटी का पारा फिर से शून्य से नीचे गिरा कर लोगों को घरों में पैक करवा दिया है। बरशैणी, मलाणा सहित पार्वती घाटी के कई स्थानों पर गुरुवार को बर्फ के फाहे गिरे तो रूपी घाटी के कोटकंढी, भलाण-शीलागढ़ में भी हिमपात से प्रचंड ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक मौसम का मिजाज यूं ही खराब रहने का अलर्ट जारी कर रखा है और ऐसे में लोगों को आने वाले तीन से चार दिनों तक इससे भी ज्यादा ठंड परेशान करने वाली है। जानकारी के अनुसार मलाणा, बरशैणी में करीब आधा फुट तक ताजा हिमपात हुआ है तो खीरगंगा में एक फुट तक ताजा बर्फ की चादर बिछी है। वहीं शीलागढ और कोट कंढी की चोटियों पर भी आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने की सूचना है। देर शाम तक घाटी में बारिश और हिमपात का दौर जारी रहा तो जनजीवन पटरी से उतरने लगा है। उधर मौसम के बिगड़े मिजाज ने लोगों को परेशान भी कर दिया है। जानकारी के अनुसार बरशैणी और मलाणा के लिए बस सेवा प्रभावित हुई है तो परिवहन विभाग ने अपने चालकों व परिचालकों को मौसम के अलर्ट को देखते हुए आगाह कर दिया है। निगम ने चालकों को केवल सुरक्षित स्थानों तक ही बसों को ले जाने को कहा है तो साथ ही रात्रि ठहराव को लेकर भी निर्देश दिए हैं। निगम ने बसों को रात के समय उन स्थानों में खड़ा करने को कहा है, जहां बर्फ की संभावना कम या न के बराबर हो। इसके अलावा लोनिवि, आईपीएच और बिजली बोर्ड के लिए भी अलर्ट जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार पार्वती घाटी के कई स्थानों पर बिजली ने भी गुरुवार को परेशान किया। हालांकि भुंतर सहित रूपी घाटी के अधिकतर स्थानों पर बिजली सुचारू रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। ताजा हिमपात के बाद लोगों घरों में पैक होकर तंदूर सेंकने को मजबूर हो गए हैं तो कुछ हीटर से ठंड को भगा रहे हैं। उधर, ताजा बर्फबारी से घाटी के किसानों-बागबानों के चेहरों में रौनक है। बंपर फसल के संकेत दिख रहे हैं। मटर और लहसुन उत्पादकों ने बारिश से राहत की सांस ली है। बजौरा में स्थित जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. केसी शर्मा के अनुसार अच्छी बारिश से फसलों के लिए पानी की कमी दूर हो जाएगी।