पालमपुर में खुला वूमन इमेजिंग सेंटर

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

विधायक आशीष बुटेल ने किया यूनिट का उद्घाटन, घर द्वार मरीजों को बेहतरीन सुविधा

 पालमपुर – पालमपुर में विधायक आशीष बुटेल ने रविवार को एएनएच की पालमपुर यूनिट का उद्घाटन सिविल अस्पताल के निकट किया । इसमें  हिमाचल के पहले वूमन इमेजिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मशीनें स्थापित की गई हैं । क्लीनिक के एमडी डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि हमारे यहां वूमन इमेजिंग सेंटर के साथ-साथ जोड़ों का भी अल्ट्रासाउंड शुरू किया गया है, जिसकी सुविधा हिमाचल की जनता को पहली बार पालमपुर में मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों से लैंस इन थ्रीडी फोरडी लेटेस्ट मशीनों की मदद से शरीर की लगभग सभी बीमारियों के कारणों का पता आसानी से चल सकता है । हावर्ड  अमरीका में ट्रेनेड डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि इन मशीनों की मदद से जिसमें मां की गर्भ में  पैदा होने वाले बच्चे को जन्मजात में होने वाली बीमारी का पता आसानी से पता चल जाएगा, जिसमें बच्चे के कटे हुए होंठ, कटे हुए तालु  व बच्चों के दिल में छेद होने जानकारी आदि शामिल है । उन्होंने बताया कि यहां मात्र 700 रुपए में अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे, जिसमें हर वर्ग का मरीज आसानी से करवाने में सक्षम होंगा । इस मौके पर मौजूद डा. साहिल अरोड़ा की पत्नी डा. प्रियंका अरोड़ा ने बताया कि इन मशीनों की मदद से महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर या कोई भी गांठ से होने वाले कैंसर का पता लगाया जा सकता है । उन्होंने बताता कि पहले की तरह अब जोड़ों में लगने वाले इजेक्शन भी इस मशीन की मदद से बिलकुल सही जगह पर लगाए जाएंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App