पालमपुर में वीरनारियों को सम्मान

मिलिट्री स्टेशन के दाह डिवीजन के सौजन्य से आयोजित सम्मेलन में किया सम्मानित 

पालमपुर – युद्ध विधवाओं की समस्यों को निपटाने व बातचीत  करने के साथ-साथ आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पालमपुर मिलिट्री स्टेशन के दाह डिवीजन द्वारा एक वीर नारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।  समारोह में पालमपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीर नारियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया। इस आयोजन के दौरान दाह संभाग के प्रतिनिधियों द्वारा वीर नारियों और उनके बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं पर सूचनात्मक व्याख्यान दिया गया। सम्मलेन  के दौरान उपयोगी जानकारी प्रसारित करने और युद्ध विधवाओं को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कई स्टाल लगाए गए थे, जिनमें रिसेप्शन सैल, शिकायत सैल और चिकित्सा शिविर शामिल थे।  शिकायत सैल में रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक,  सेना भर्ती कार्यालय और वयोवृद्ध सहायता केंद्र के स्टाल शामिल थे।  दाह डिवीजन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा और स्त्री रोग जांच के लिए विभिन्न स्टाल लगाए थे।  समारोह की मुख्य अतिथि राज लक्ष्मी शेखावत संयोजक परिवार कल्याण संगठन दाह डिवीजन ने वीरनारियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सम्मानित किया, जिसमें विशेष वित्तीय सहायता भी शामिल थी।  इस अवसर पर शहीद सैनिक की बेटी मिस आकांक्षा राणा को भी व्हीलचेयर भेंट की गई।  सम्मेलन की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय सेना वीर नारियों और उनके बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने का प्रयास करेगी।