पीठ की चोट परखेंगे बुमराह

By: Dec 14th, 2019 12:07 am

दूसरे वनडे से पहले नेट पर भारतीय टीम के साथ करेंगे अभ्यास

नई दिल्ली –कमर की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन में जुटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत से ही टीम से बाहर हैं। वह हालांकि अब ठीक होने की राह पर हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले साल न्यूजीलैंड दौरे से पहले वह फिट हो जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। अब यह परंपरा बन गई है। टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस भी इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले परखी थी। हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी तरह बुमराह की फिटनेस को आजमाया जाएगा। सूत्र ने कहा, अब यही परंपरा बन गई है कि जब कोई खिलाड़ी फिट होता नजर आता है, तो टीम प्रबंधन, फिजियो और ट्रेनर नेट अभ्यास में उसे परखते हैं। बुमराह और हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और मुंबई के बीकेसी मैदान पर उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा है। ऐसी भी संभावना है कि बुमराह को भारत-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड भेजा जाए, ताकि उन्हें अभ्यास मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App