पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के कमरे में भड़की आग

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

शिलाई – गुरुवार को प्रातः करीब 10 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह शिलाई में लगी आग से एक कमरा जलकर राख हो गया, जिससे करीब अढ़ाई लाख का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रातः करीब 10 बजे विश्राम गृह के कमरा नंबर-छह में आग लग रही थी। विश्राम गृह के चौकीदार दीप राम शर्मा ने जैसे ही देखा कि कमरे में से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में उसने दमकल विभाग को फोन किया। तीन मिनट के भीतर दमकल की गाड़ी मौका पर पहुंची तथा आधा घंटा में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरा नंबर-छह में रखा सामान और कमरा पूरी तरह जलकर राख हो गया था। शुक्र रहा कि उस कमरे में कोई ठहरा हुआ नहीं था और समय पर दमकल की गाड़ी मौका पर पहुंच गई अन्यथा पूरा विश्राम गृह जलकर राख हो जाता। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि आग से करीब अढ़ाई लाख की क्षति हुई है। एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने मौका पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शिलाई पुलिस के एएसआई मानदास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में लगता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। मामले की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App