पीडि़त परिवार के घर पहुंचे डीएसपी

By: Dec 6th, 2019 12:02 am

सुंदरनगर-दो माह पूर्व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात और तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पीडि़त परिवार द्वारा डीजीपी से शिकायत करने के बाद हरकत में आई मंडी पुलिस गुरुवार सुबह पीडि़त परिवार के घर पहुंची। इस दौरान प्रधान सहित कई लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए। बता दें कि इस प्रकरण के उपरांत  पीडि़त परिवार को आरोपी व उसके परिजनों द्वारा धमकाया जा रहा था। इससे परिवार ने भय व हर रोज के तानों से आहत होकर घर भी छोड़ दिया था। यह मामला उजागर किए जाने के उपरांत पुलिस हरकत में आई, लेकिन जांच अधिकारी ने मात्र औपचारिकता निभाते हुए पीडि़तों के आधे-अधूरे बयान कलमबद्ध किए। इस पर बच्चियों के माता-पिता ने डीजीपी को ऑनलाइन शिकायत भेजने के साथ दुष्कर्मी व उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षा देने की मांग की। अब उच्च अधिकारियों के कड़े निर्देशों के उपरांत डीएसपी गुरबचन सिंह दल-बल सहित गुरुवार सुबह पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों सहित एक दर्जन लोगों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस ने पीडि़त परिवार के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान सलापड़ चौकी इंचार्ज राजिंद्र व महिला कांस्टेबल सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी गांव में पहुंचे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App