पुलिस को दें नशे की जानकारी

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

बर्फानी चौक नालागढ़ में स्किट के माध्यम से किया जागरूक

नालागढ़ – नशा केवल बर्बादी है और नशे को त्याग कर ही व्यक्ति सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षित रहकर आदरपूर्वक जीवनयापन कर सकता है। यह जानकारी शनिवार को हिमाचल पुलिस की प्रथम आरक्षित वाहिनी बनगढ़ की टीम द्वारा नालागढ़ शहर के बाबा बर्फानी चौक पर उपस्थित जनसमूह को नशाखोरी पर प्रस्तुत एक स्किट के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर प्रथम आईआरबी बनगढ़ के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों सहित डीएसपी नालागढ़ चमन लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। लोगों को बताया गया कि हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध हिमाचल ड्रग फ्री ऐप आरंभ की गई है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर नशे के सौदागरों की जानकारी पुलिस को दे सकता है। सभी से आग्रह किया गया कि इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर बेहिचक इसका प्रयोग करें। लोगों से आग्रह किया गया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को अवश्य सूचित करें ताकि इस सामाजिक अभिशाप को समाप्त किया जा सके। टीम ने लोगों से स्किट के माध्यम से आग्रह किया कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए है और नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस को समय पर जानकारी देना हम सभी का कर्त्तव्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App