पुलिस लाइन किशनपुरा को मिली अतिरिक्त जमीन

अब 69 बीघा में बनेगी पुलिस जिला बद्दी की मॉडल पुलिस लाइन, प्रशासनिक भवन का कार्य तकरीबन पूरा

बीबीएन – पुलिस जिला बद्दी के तहत किश्नपुरा में मॉडल पुलिस लाइन के  लिए 38 बीघा अतिरिक्त जमीन मिल गई है। अब पुलिस प्रशासन के पास पुलिस लाइन के लिए कुल 69 बीघा जमीन हो गई है। अब यहां पर मॉडल पुलिस लाइन बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।  पुलिस विभाग को अतिरिक्त भूमि मिलने से किश्नपुरा में पुलिस का अपना मोटर गैराज, बैरेक्स, आवासीय कालोनी, परेड मैदान और एक बड़े सभागार का निर्माण हो सकेगा। इसके अतिरिक्त खेल मैदान व शूटिंग रेंज के लिए भी प्रयास होंगे। वर्तमान में पुलिस लाइन में मात्र 31 बीघा जमीन थी और पुलिस कर्मियों को परेड करने में भारी दिक्कतें आ रही थी। पिछली सरकार के कार्यकाल में किशनपुरा में पुलिस लाइन की आधारशिला रखी गई थी और यहां प्रशासनिक भवन सहित कुछ भवनों का निर्माण भी हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद यहां अतिरिक्त भूमि की दरकार थी इसी कड़ी में मौजूदा पुलिस अधीक्षक ने प्रयास किए और विभाग को 38 बीघा अतिरिक्त भूमि मिल गई । एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि यह शामलात भूमि खसरा नंबर 2809/ 2476/ 648/2/3/1 मौजा किशनपुरा हाल ही में पुलिस विभाग के नाम स्थानांतरित हो गई है जिससे पुलिस विभाग को आगामी विस्तार योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में काफी मदद मिलेगी। रोहित मालपानी ने बताया कि हिमुडा ने इसके विकास के लिए मॉडल मास्टर प्लान बनाया है आगामी दस सालों को मद्देनजर सामने रखकर तैयार किया है। इस प्लान के तहत यहां रहने वाले व प्रशिक्षण लेने वाले जवानों की सहूलियत को हर जरुरी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि युवा एसपी बददी कई दिनों से पुलिस विभाग के विकास व सुधार के लिए काम कर रहे हैं। उनके अथक प्रयासों व पेपर वर्क  से ही विभाग को इतना बड़ी सौगात मिली है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आशा प्रकट की कि इस अतिरिक्त जमीन से कर्मचारियों के आवास की बहुत भारी दिक्कतें भी हल होंगी। हाल ही में नालागढ़ में भी रिहायशी भवन के लिए पुलिस विभाग ने जमीन का चयन किया है। काबिलेजिक्र है कि किशनपुरा में पुलिस लाइन के साथ ही पुलिस जिला की सब जेल बनाने की भी कवायद चल रही है,जिसकी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताते चलें कि पहली जनवरी 2007 को बीबीएन को पुलिस जिला घोषित किया गया था। मौजूदा समय में पुलिस जिला बीबीएन में अधिकारियों व कर्मचारियों समेत तीन सौ से अधिक कर्मचारी बीबीएन में कार्यरत हैं। लेकिन यहां पर पुलिस कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों की व्यवस्था न होने के कारण पुलिस कर्मचारी विकट परिस्थितियों में अपना गुजर बसर कर रहे हैं। कुछ अधिकारी और कर्मचारी तो सरकारी आवासों में रह रहे हैं लेकिन अधिकतर कर्मचारी आवासीय भवन की सुविधा न होने के कारण  मंहगे दामों पर रिहायशी भवन लेकर रहने को मजबूर हैं। लेकिन किशनपुरा में पुलिस लाइन बनने की कवायद तेज होने से जहां पुलिस जिला प्रशासन को सुविधा मिलेगी वहीं  पुलिस कर्मियों की दिक्ततों का भी काफी हद तक समाधान हो जाएगा।