पेंशनर्ज को मिले बकाया एरियर

By: Dec 14th, 2019 12:30 am

नालागढ़ –हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नालागढ़ इकाई ने 20 वर्षीय दो वेतन वृद्धियां व 32 वर्षीय वेतन वृद्धि पेंशन में शीघ्र लगाने और बकाया एरियर का भुगतान करने की पुरजोर मांग उठाई है। बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2015 से डीए के लंबित बकाया राशि का जल्द भुगतान करने की भी गुहार लगाई है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लीव एन कैशमेंट, डीसीआरजी व अन्य देय भत्तों का भुगतान निश्चित अवधि में करने की भी पूरजोर मांग उठाई है। मंच के प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप दुर्गा माता मंदिर में आयोजित बैठक में विशेष रूप से मंच के प्रदेश सचिव रामस्वरूप चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन राणा उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं व मांगों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में  राम सिंह, रघुवीर सिंह, सुच्चा राम, दाता राम, जयपाल, हंसराज, भाग सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिओम, जरनैल सिंह, तिलक राज, सिकंदर सिंह, सुच्चा सिंह, कल्याण सिंह, संतोख सिंह, गंगा राम आदि उपस्थित रहे। मंच के प्रधान भीम सिंह ने कहा कि 1-7-2015 से डीए के लंबित बकाया का भुगतान अतिशीघ्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को 20 वर्ष की सेवा पर दो वेतन वृद्धि व 32 वर्षीय वेतन वृद्धियां पेंशन में लगाकर रिवाइस्ड पेंशन बना कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवारत कर्मचारियो के बराबर 144 फीसदी डीए के साथ पेंशन का भुगतान किया जाए और लीव इन कैशमेंट, डीसीआरजी व अन्य देय भत्तों का भुगतान निश्चित अवधि में किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App