पेंशन में बढ़ी सरकारी हिस्सेदारी

By: Dec 3rd, 2019 12:03 am

पंजाब में नई स्कीम में केंद्र की तर्ज पर हिस्सा बढ़ाने को मंजूरी, बेसिक-महंगाई भत्ता 14 प्रतिशत तक बढ़ाया

चंडीगढ  – पंजाब के विभिन्न सरकारी कर्मचारी संगठनों की मांग को मंजूरी देते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के लिए पहली अप्रैल, 2019 से अपना हिस्सा बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने प्राथमिक वेतन और महंगाई भत्तों के दस प्रतिशत के बराबर उसकी तरफ से डाले जाने वाले योगदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। यह फैसला केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं संबंधी विभाग द्वारा 31 जनवरी, 2019 को जारी किए गए नोटिफिकेशन से संबंधित है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अध्यक्षता में  सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक ने मृत्यु-कम-सेवा मुक्ति ग्रेच्युटी का लाभ सभी कर्मचारियों को देने की मंजूरी दे दी है, जिनमें पहली जनवरी, 2004 को या उसके बाद नई पेंशन स्कीम के दायरे में आने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ की तर्ज पर पहली जनवरी, 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों में से किसी भी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितों को अनुग्रह राशि का लाभ देने को अमल में लाने की अनुमति देने की मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार के कुल 3,53,074 कर्मचारियों में से 1,52,646 कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के तहत कवर होते हैं। साल 2018 -19 के दौरान पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के प्राथमिक वेतन जमा डीए का दस प्रतिशत सालाना योगदान में से 585 करोड़ रुपए अदा किए गए हैं और वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 645 करोड़ रुपए अदा किए जाने की संभावना है। इससे मौजूदा योगदान 645 करोड़ रुपए के अलावा मैचिंग योगदान का विस्तार होने पर 258 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App