प्याज पैदावार घटने से पहले होंगे इंतजाम

नई दिल्ली – सरकार ने गुरुवार को संसद में कहा कि इस साल  प्याज की 69.9 लाख टन पैदावार का अनुमान था, लेकिन बदली परिस्थितियों में 53.73 लाख टन उत्पादन की संभावना है। सरकार इस 15.88 लाख टन प्याज की कमी को दूर करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां लोकसभा में विभिन्न कारणों से फसलों को होने वाले नुकसान और किसानों पर इसके प्रभाव के बारे में नियम 193 के अधीन चर्चा का उत्तर देते हुए यह बात कही। श्री तोमर ने कहा कि देश में प्याज का उत्पादन तीन मौसमों में होता है। सर्वाधिक 70 प्रतिशत रबी में, 20 प्रतिशत खरीफ में तथा बीच में करीब दस प्रतिशत उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि 2019 के अग्रिम आकलन में 69.9 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था लेकिन मौसम में गड़बड़ी के कारण अब 53.73 लाख टन पैदावार की संभावना है।