प्रचंड ठंड में भी गरमाए किसान

बठिंडा –भारतीय किसान यूनियन (कादियां) की तरफ से प्रचंड सर्दी के बावजूद बठिंडा स्थित भारतीय कपास निगम (सीसीआई) के कार्यालय के सामने किसानों ने धरना दिया और निगम के अधिकारियों तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान हरमीत सिंह कादियां की अगवाई में धरने पर बैठे किसानों ने मांग की कि सीसीआई की तरफ से नरमा क्षेत्र की सभी मंडियों में नरमे की खरीद शुरू की जाए तथा खरीदे हुए नरमे की अदायगी 48 घंटो में खातों में डाली जाये । कादियां ने धरना स्थल पर एकत्रित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीआई ने मंडियों में नरमे की खरीद बहुत देरी से शुरू की जिस कारण निजी व्यापारियों ने किसानों को कम दाम देकर किसानों को लूटा। खरीदे गये नरमे की अदायगी के लिए भी किसान भटक रहा है। भाकियू के प्रधान ने कहा कि यदि उनकी मांगे न मानी गई तो निगम के मुख्य दफ्तर का बेमियादी समय के लिए घेराव किया जाएगा। किसान संगठन के प्रवक्ता कुलदीप सिंह चक्क भाईके व जगदेव सिंह कानिया वाली ने कहा कि पंजाब सरकार ने पराली की समस्या को हल करने के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को नहीं माना तथा इसके विपरीत किसानों पर ही मु़कदमे दर्ज कर दिए जिसमें धारा 188 भी लगाई गई हैं। यूनियन इन सभी मुकदमों को रद्द करने की मांग कर रही हैं तथा कांग्रेस सरकार की ओर से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करते हुए किसानों का पूरा कर्ज माफ करे।