प्रतिभा ठाकुर चुनी मोस्ट इंटेलिजेंट स्टूडेंट

By: Dec 2nd, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर – दयानंद भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सालाना समारोह स्कूल कैंपस में संपन्न हुआ। समारोह में सेवानिवृत्त कर्नल रूप सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि व स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल शोभा सिंह ने बतौर सम्मानीय अतिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथियों ने सर्वप्रथम स्कूल कैंपस में पहुंचकर बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया व तदोपरांत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन किया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन ओम मरवाह, सचिव कल्याण चंद सूद, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर व अन्य समिति सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल मैगजीन का भी विमोचन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा व उनकी पत्नी बिंदू मेहरा ने अभिभावक व विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिए गए स्पेशल प्राइजिज में मोस्ट इंटेलिजेंट स्टूडेंट प्रतिभा ठाकुर जमा दो, मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट आर्यन वर्मा, वैल बिहेव्ड व मोस्ट हार्ड वर्किंग स्टूडेंट अंशुल ठाकुर, आलवेज स्मारटी व टर्नड आउट स्टूडेंट अभिनय, आल राउंड बेस्ट स्टूडेंट पूर्वी ठाकुर, हैड ब्वाय प्रथम व हैड गर्ल पूर्वी ठाकुर खिताबों से नवाजा गया। वहीं 10वीं में प्रदेश में 97 प्रतिशत अंकों के साथ 13वां स्थान पाने पर खुशी कौशल को पुरस्कृत किया गया और हाल ही में बिलासपुर में संपन्न हुई स्टेट लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बेहतर प्रदर्शन करने पर शाईन ठाकुर, अखिल शर्मा व रिद्धम को 1000-1000 के कैश प्राइज से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App