प्रदेश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नवाजे

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

सुजानपुर कालेज में बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने किया सम्मानित

सुजानपुर – ठाकुर जगदेव चंद राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर की 19वीं एकदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हो गया। ऐतिहासिक मैदान में शुरू हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पहुंचे मुख्यातिथि का महाविद्यालय प्राचार्य पीटीए प्रधान के साथ-साथ सुजानपुर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। छात्र खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्यातिथि द्वारा विधिवत हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने खुशहाली का प्रतीक कबूतर उड़ाकर एक सुंदर संदेश छात्र खिलाडि़यों को दिया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्यातिथि द्वारा महाविद्यालय के कुछ पुराने छात्रों को जिन्होंने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में हिमाचल का डंका बजाया है और मेडल जीते हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने विधिवत खेल शुरू करने की घोषणा की। महाविद्यालय की एक छात्रा द्वारा यहां पर उपस्थित सभी मुख्यातिथियों के साथ-साथ छात्र खिलाड़ी व महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, भाजपा नेता प्रकाश सुडियाल, सुधीर भटनागर, अंकुश गुप्ता, अमरदीप राणा व तिलक राज कश्यप के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App