प्रियम गर्ग कप्तान, ध्रुव चंद उपकप्तान

By: Dec 3rd, 2019 12:06 am

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दुनिया भर कर 16 टीमें दिखाएंगी दमखम

नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को गत चैंपियन भारत की आईसीसी विश्वकप में अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, धु्रव चंद को उपकप्तान बनाया गया है। इसके लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। दक्षिण अफ्रीका में अगले वर्ष 17 जनवरी से नौ फरवरी तक होने वाले आईसीसी विश्वकप में भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। बीसीसीआई की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने टीम चयन किया। 19 साल के सलामी बल्लेबाज प्रियम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक और प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जमाया है। बेहतरीन फार्म में खेल रहे यूपी के बल्लेबाज़ देवधर ट्रॉफी में भारत सी टीम का हिस्सा थे, जो उपविजेता रही थी। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, बीसीसीआई ने चार बार की चैंपियन भारत की अंडर-19 टीम विश्वकप टीम घोषित कर दी है, जिसकी अगवाई प्रियम गर्ग करेंगे। यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है, जो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। भारत अंडर-19 विश्वकप की सबसे सफल टीम है, जिसने चार बार खिताब जीता है। वह वर्ष 2018 की भी चैंपियन है, जिसने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से फाइनल में हराया था। विश्वकप से पूर्व भारत अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी, जहां वह अफ्रीका की अंडर-19 टीम के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद पह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीमों के साथ चार देशों की सीरीज़ में हिस्सा लेगी।

भारत को ग्रुप-ए में जगह

अंडर-19 विश्वकप में इस वर्ष 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है। भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जो पहली बार क्वालिफायर बने जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ शामिल हैं। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सुपर लीग में जगह मिलेगी।

अंडर-19 टीम

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल(उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलकर, कुमार कुशगारा(विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App