प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर्स मीट में नामी कंपनियां

By: Dec 6th, 2019 12:04 am

मोहाली –पंजाब में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आयोजित दो दिन के प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर्स समिट का उद्योग मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया। समिट में देश विदेश की नामी गिरामी कंपनियां आईटीसी, ट्राइडेंट, सोनालिका, हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड, क्रेमिका जैसी कंपनियां भाग ले रही हैं। इन्होंने प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का डिस्प्ले किया है। एमएसएमईस प्रदर्शनी में गिलार्ड इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड, फालकन गार्डन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्थटिकस प्राइवेट लिमिटेड , श्रीराम पेनलस प्राइवेट लिमिटेड, विंडसोर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने उत्पादों को लगाया है। इस क्षेत्र में अग्रणी एलेंजर्स मेडीकल सिस्टम, जिसकी यूनिट डेराबस्सी में है तथा पंजाब के सरकारी अस्पतालों सहित दिल्ली के एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, पीजीआईएमइआर तथा जीएमसीएच चंडीगढ़ को मेडिकल उपकरण सप्लाई करती है, ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया है। जालंधर स्थित एएम इंटरनेशनल खेल प्रोडक्ट बनाने वाली लीडिंग कंपनी है, जो रूगबी बाल्स, स्पोर्टस गार्मेंट््स बनाती है। उसने भी अपने सामान का प्रदर्शन किया है । एशिया की सबसे बड़ी सहकारी संघ पंजाब मार्कफैड ,सोहना बोटल्स प्रोडक्ट के भी उत्पाद आर्कषण का केंद्र बने हुए हैं । 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App