फरिश्ता बनकर आया राहगीर

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

अंब – एक तरफ शुक्रवार को अंब में तेज बारिश व दूसरी तरफ मुबारिकपुर भरवाईं मार्ग के तहत अलोह में करीब दो सौ फुट गहरी खाई में गिरी कार में फंसे एक ही परिवार के चार लोगों को बाहर निकालना किसी चुनौती से कम ना था, लेकिन अपनी जान जोखिम में डाल कर अंब पुलिस के जवानों ने एक योजनाबद्ध तरीके से रेस्क्यू कर जो अदम साहस का परिचय दिया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है। बताते चले की शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लाभ सिंह निवासी नवांशहर (पंजाब) माता के दर्शन करने के बाद जब वापस अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर जा रहे थे, तो अलोह के पास करीब 15 मिनट के बाद उनकी कार एक गहरी खाई में दो सौ फुट गिरने के बाद उल्टी दिशा में पलट गई। एक तरफ अंधेरा व दूसरी ओर तेज बारिश के चलते उक्त घटना की दो घंटे से भी अधिक समय तक किसी को कोई जानकारी नहीं लग पाई। इसी दौरान पीडि़त सहायता के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी आवाज पहाड़ी में ही दफन होती रही। सात बजे के करीब एक व्यक्ति जब वहां से पैदल गुजर रहा था तो सौभाग्यवश उसी पहाड़ी के ऊपर वह रुका तो उनके कानों में कुछ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। थोड़ा ओर आगे जाकर उसने देखा तो उन्हें गिरी हुई कार दिखाई दी। सारी बात जानने के बाद उसने उक्त घटना की जानकारी अन्य लोगों के साथ-साथ 100 नंबर पर भी दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह तुरंत हरकत में आ कर बारिश की परवाह न करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए, वहीं, बारिश की परवाह न करते हुए पुलिस की रेस्क्यू टीम ने जो साहस दिखाया। उसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, शायद कम होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App