फर्जी आईएएस मांग रहा पांच लाख

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर के कालोनी निवासी को फोन पर पैसा जमा करवाने की धमकी

सुंदरनगर-ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर ठगी कर लाखों लोगों को अभी तक चूना लगा चुके हंै। ताजा मामला सुंदरनगर का है। जहां पर फ र्जी आईएएस बन लाखों की मांग करने को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुंदरनगर के बीएसएल थाना के तहत एक फ र्जी आईएएस अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति को डरा धमकाकर पांच लाख रुपए की मांग की गई। फर्जी आईएएस अधिकारी द्वारा व्यक्ति को धमकी दी गई कि जल्द उसने यदि रुपए नहीं भेजे तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस कॉल से सहमे व्यक्ति ने बीएसएल थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बीएसएल पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में कालोनी निवासी ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाला खुद को आईएएस अधिकारी बता रहा था। व्यक्ति ने कहा कि वह एक आईएएस अधिकारी है और उसे पांच लाख रुपए की आवश्यकता है, वह तुरंत राशि उसके खाते में जमा करवा दे। उसने शिकायतकर्ता को यह कहकर धमकाया भी कि यदि इसके बारे में किसी को कुछ बताया और बताई गई राशि नहीं दी, तो इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। इस फोन कॉल से सहमे व्यक्ति ने सीधा बीएसएल पुलिस थाना पहुंचकर फर्जी आईएएस अधिकारी के खिलाफ  शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने कहा कि हालांकि उक्त व्यक्ति द्वारा उसे बैंक का अकाउंट नंबर नहीं दिया गया। बीएसएल कॉलोनी थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। हर पहलू को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App