फिल्म सिटी पर बिग-बी से गुफ्तगू

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

शूटिंग स्थल पर मिलने पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से महानायक अमिताभ बच्चन ने साझा किए विचार

मनाली – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बुधवार को वन मंत्री गोविंद ठाकुर परिवार सहित मिले। नग्गर के नशाला गांव में चल रही बालीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग स्थल पर ही वन मंत्री बुधवार को पहुंचे थे। हालांकि जब वन मंत्री शूटिंग स्थल पर पहुंचे तो वहां पर अमिताभ बच्चन शॉट दे रहे थे। ऐसे में करीब 30 मीनट का इंतजार करने के बाद वन मंत्री गोविंद ठाकुर परिवार सहित अमिताभ बच्चन से मिल पाए। इस दौरान जहां वन मंत्री ने मनाली में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर अमिताभ बच्चन से चर्चा की, वहीं बिग बी ने कुछ सुझाव भी उन्हें फिल्म सिटी को लेकर दिए। यहां बता दें कि इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मिलने के लिए मनाली विशेष तौर पर पहुंचे थे। वन मंत्री ने अमिताभ बच्चन को जहां एक समृति चिन्ह भी भेंट किया, वहीं उन्हें कुल्लूवी टोपी और मफलर पहना उनका स्वागत भी किया। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि अमिताभ बच्चन से वह बुधवार को शूटिंग स्थल पर मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान अमिताभ बच्चन से हिमाचल में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि बुधवार को वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, स्टार कलाकार रणबीर कपूर व ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्देशक आयान मुखर्जी से भेंट की। उन्होंने सभी का कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर पारंपरिक स्वगत किया। मंत्री ने अमिताभ बच्चन संग फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और कुल्लू-मनाली के बारे में उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कुछ देर अमिताभ से बातचीत की और फिल्म शूटिंग को लेकर टिप्स भी लिए। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म यूनिटों को यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है।  बालीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। बुधवार को अमिताभ बच्चन में नशाला गांव के ग्रामीणों संग भी कुछ पल बिताए और ग्रामीणों के रहन सहन को करीब से देखा। अमिताभ ने ग्रामीण महिलाओं संग फोटो शूट भी किया। ग्रामीण महिलाओं ने भी अमिताभ को सम्मानित किया। हर जगह मिल रहे प्यार व आदर से अमिताभ खुश दिखे। ग्रामीणों ने भी सदी के महानायक अमिताभ के सादेपन की तारीफ  की। नशाला में चला एक्शन-कट का दौर बुधवार सुबह से ही नग्गर के नशाला गांव एक्शन, कट व ओके की आवाज से गूंज उठा। बुधवार को भी नशाला गांव के जंगल मे अमिताभ व रणबीर के सीन फिल्माए गए।  स्थानीय कोआर्डिनेटरा अनिल कायस्ता व राकेश रावत ने बताया कि फिल्म शूटिंग अब अंतिम दौर में चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App