फीस बढ़ोतरी पर जेएनयू छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

By: Dec 9th, 2019 4:51 pm

जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI)जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को फीस वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया. इस बीच पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. दावा किया जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जेएनयू के छात्र फीस वृद्धि पर बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.इससे पहले जेएनयू के सभी गेट पर बैरिकेड लगा दिया गया और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई, ताकि छात्र राष्ट्रपति भवन तक जुलूस न निकाल सकें. हालांकि, छात्र जुलूस को आगे बढ़ने देने के लिए सुरक्षा बलों को मनाने की कोशिश करते दिखे.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने जेएनयू से राष्ट्रपति भवन तक एक जुलूस का आह्वान किया था. जेएनयूएसयू ने इसका आह्वान अपने महीने भर लंबे विरोध प्रदर्शन के सकारात्मक नतीजे नहीं आने के बाद किया. प्रशासन ने उनकी हास्टल फीस की प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को अस्वीकार कर दिया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App