फ्री गैस क्नेकशन को सात दिसंबर तक करें अप्लाई

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

ऊना – हिमाचल गृहिणि सुविधा योजना के तहत लाभर्थियों के चयन हेतु पहले निर्धारित मापदंडों में प्रदेश सरकार द्धारा 24 मई, 2018 जारी अधिसूचना के तहत 13 नंवबर, 2019 से आंशिक संशोधन किया है। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना विजय सिंह हमलाल ने दी।  उन्होंने कहा कि उन सभी हिमाचली परिवारों को जो दो अक्तूबर, 2019 या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हैं या उनके पास अभी तक राज्य या केंद्र सरकार द्धारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन नहीं है वे सभी परिवार गृहिणि सुविधा योजना के तहत फ्री घरेलू गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोगों को संबंधित पंचायत सचिव के कार्यालय से निर्धारित फार्म प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर संबंधित खंड के निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में सात दिसंबर से पूर्व जमा करवाना होगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को भी नगर परिषद अथवा नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से इस फार्म को संबंधित निरीक्षक के कार्यालय में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के साथ परिवार नकल, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति तथा दो फोटोग्राफ भी संलग्न होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226016 पर संपर्क कर सकते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App