बंड बिहार में जला मकान, सात लाख राख

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

पंचरुखी – पंचरुखी के साथ लगते गांव बंड बिहार में सोमवार सुबह आग से जमकर तांडव मचाया। अग्निकांड में पीडि़त परिवार का सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बंड बिहार के मोहिंद्र सिंह के घर में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने इस बारे में पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।  आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है । स्लेटपोश मकान के नीचे एक कमरे में आग लगी, जब तक घरवालों को पता चलता,  आग इतनी प्रबल हो गई थी कि देखते ही देखते घर में सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं, साथ में दो कमरे भी आग की चपेट में आ गए। आग मकान की दूसरी मंजिल तक पहुंच गई।  आग लगने पर तीन युवक विकास, अनिल व बलदेव ने ऊपर चढ़कर रसोई घर से सिलेंडर निकालने का प्रयास किया, लेकिन छत टूटने से तीनों जमीन पर आ गिरे।  दो युवक को बाहर निकल आए, लेकिन विकास पर शैल्फ गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में उसे बाहर निकाला गया व इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । दमकल विभाग की गाड़ी के पहुंचने तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।  राजस्व विभाग व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। कानूनगो श्याम स्वरूप ने पीडि़त को दस हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की।  पीडि़त ने बताया कि उसने बेड बॉक्स में मकान के काम के लिए दो लाख रुपए रखे थे वह भी बेड बाक्स के साथ जल गए।  पंचायत प्रधान ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की फरियाद लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App