बट्ट आईटीआई में छात्रों को बताए मौलिक अधिकार

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

बनीखेत में विधिक जागरूकता शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट चंबा ने बांटी जानकारी

चंबा-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से बुधवार को बट्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोंखरी मोड़ बनीखेत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट चंबा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए जागरूकता शिविर में छात्रों को कानून से संबंधित अहम विषयों के अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही विधिक सेवा समितियों को लेकर जानकारी बांटी। इसके अलावा छात्रों को मौलिक अधिकारांे, शिक्षा समानता, धार्मिक स्वतंत्रता सहित अन्य मौलिक अधिकारों के अलावा कर्त्तव्यांे को लेकर भी जागरूक किया। श्विर के दौरान मुफ्त कानूनी सहायता के साथ ही जमानती अपराध के साथ गैर जमानती अपराधों को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान छात्रों की ओर से मजिस्टे्रट के अलावा जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज गुप्ता ने कानूनो की जानकारी संबंधित कई तरह के प्रशन भी पूछे। जिनका जवाब देते हुए उन्होंने छात्रों कानून से संबंधित विभिन्न पहलुओं संंबंधित जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान चौकी प्रभारी विपिन ने छात्रों को प्रदेश पुलिस की ओर से चलाई जा रही ड्रग फ्री एप के वारे में भी बताते हुए ड्रग माफिया की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाती है। कार्यक्रम के अंत में कनूनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने पर संस्थान के उप प्रधानाचार्य मनीष ने न्यायिक मजिस्टे्रट सहित सचिव का थैंक्स किया। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ के अलावा प्रशिक्षु छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App