बढ़ी हुई फीस में की कटौती

नाहन पीजी कालेज में फीस वृद्धि पर एबीवीपी ने खोला मोर्चा

नाहन – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने शनिवार को अंतिम वर्ष के छात्रों की अधिक फीस वसूली के खिलाफ मोर्चा खोला तो कालेज प्रशासन हरकत में आ गया। विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा फीस वृद्धि पर कालेज प्राचार्य का घेराव करने के बाद कालेज प्रशासन हरकत में आ गया, जिसे एबीवीपी आंदोलन से पहले ही अपनी जीत मान रही है। संगठन के छात्रों का कहना है कि पीजी कालेज नाहन में अंतिम वर्ष के छात्रों से 1100 की जगह 1700 रुपए वसूले जा रहे थे। इसी तरह छात्राओं से 800 रुपए की जगह 1400 रुपए फीस वसूलने की बात सामने आई जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने इस बात को प्रिंसीपल के ध्यान में लाया। प्रिंसीपल ने तमाम पहलुओं की जांच करने के बाद निर्णय विद्यार्थियों के पक्ष में दिया। अब अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं से बढ़ी हुई फीस में कटौती कर दी गई है। विद्यार्थी परिषद के नाहन इकाई अध्यक्ष दीपक, इकाई सचिव करण व जिला संयोजक अंकित ने इसे अपनी जीत करार दिया। साथ ही ऐलान किया कि एबीवीपी नाहन इकाई लगातार विद्यार्थियों की समस्याओं को उजागर करती रहेगी और तत्त्काल समाधान का प्रयास जारी रखेगी।