बद्दी थाना प्रभारी लखबीर सिंह समेत 5 को डीजीपी डिस्क अवार्ड

By: Dec 3rd, 2019 12:26 am

पुलिस महानिदेशक ने शिमला में विशिष्टि सेवाओं के लिए नवाजा, पुलिस जिला बद्दी के कई और कर्मचारी भी हुए सम्मानित

बद्दी-पुलिस स्टेशन बद्दी के थाना प्रभारी लखबीर सिंह को पुलिस के सर्वोच्च अवार्ड डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनको यह अवार्ड पुलिस विभाग द्वारा शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। पुलिस स्थापना दिवस पर रिज पर यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस के विभिन्न निकायों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन व उत्कृष्ट कार्य करने पर उनको सम्मानित किया गया। पुलिस थाना बद्दी के प्रभारी लखबीर सिंह को एनडीपीएस (मादक द्रव्य अधिनियम) व एक्साईज एक्ट में बेहतरीन कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया। उन्होंने नशीले पदार्थों के तस्करों को जहां जान पर खेलकर पकड़ा वहीं उनको सजा दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा एसआईयू के हैड कांस्टेबल पवन कुमार, विकट परिस्थितियों में यातायात संभालने वाले ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेंक्टर संजय कुमार को उनकी विशिष्ट व कर्मठ सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा एसएचओ रामशहर सब इंस्पेक्टर रुप लाल व बद्दी के एएसआई देवराज को भी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। एसपी बद्दी पुलिस जिला रोहित मालपानी ने बताया कि 74 में से पंाच अवार्ड बद्दी जिला को मिले हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि यह पंजाब और हरियाणा से सटा बहुत ही संवेदनशील है और यहां पर बार्डर एरिया होने के कारण हादसे व अपराध होते रहते हैं लेकिन फिर भी हमारे कर्मचारी सीमीत साधनों में भी अपराधियों के साथ निबटते हैं तथा लोगों को सुरक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के प्रमुख से अवार्ड मिलने से इन कर्मचारियों के हौसले व मनोबल में अवश्य इजाफा होगा। उन्होने अवार्ड मिलने वाले समस्त कर्मचारियों को बधाई दी और आहवान किया कि वह और ज्यादा मेहनत जिंम्मेदारी व निष्ठा से अपने काम को अंजाम दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App