बद्दी में देशी शराब की 835 पेटियां पकड़ीं

By: Dec 12th, 2019 12:03 am

आबकारी विभाग ने शराब तस्क री का किया भंडाफोड़, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

बद्दी – राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बद्दी में देशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। विभागीय अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें से 835 पेटी देशी शराब बरामद हुई। ट्रक चालक बरामद की गई शराब के संदर्भ में कोई परमिट भी नहीं पेश कर पाया। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि शराब की यह खेप पंचकूला से मंडी ले जाई जा रही थी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने टोल बैरियर बद्दी के पास पुलिस की मौजूदगी में एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो उसमें सें 835 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के बद्दी स्थित अधिकारी अंगेश विमल ने शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार सुबह शराब की अवैध तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बद्दी बैरियर पर एक ट्रक से 835 पेटियां देशी शराब की बरामद की। ट्रक चालक की पहचान मोहिंद्र सिंह निवासी गांव भल्लू डाकधर बरठीं, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग ने मंगलवार रात करीब दो बजे टोल बैरियर बद्दी के पास ट्रक से शराब पकड़ी है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 से 20 लाख रुपए है। एएसपी बद्दी ने बताया कि सभी विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App