बद्दी में होंगे वाहनों की पासिंग व लाइसेंस टेस्ट

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

बद्दी – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ही वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट किए जाने की पुरानी मांग पर प्रदेश सरकार ने पुरी कर दी है। आगामी सात दिसंबर से बद्दी में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसका शुभारंभ बद्दी में बरोटीवाला मार्ग पर किया जाएगा। इससे पूर्व बद्दी, बरोटीवाला, साई, कालुझिंडा, पट्टा व आसपास के क्षेत्र के लोगों को पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंसों को बनवाने के लिए नालागढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा लोगों को बद्दी में ही उपलब्ध होगी। बद्दी में यह सुविधा महीने में 10 दिन मिलेगी, जिसकी अधिसूचना भी सरकार ने जारी कर दी है।  इस आशय की जानकारी देते हुए दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी, जिसको प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के समक्ष उठाया गया था, जिसे सरकार ने मान लिया है और अब सात दिसंबर से विधिवत रूप से इसको बद्दी में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी, बरोटीवाला व इसके आसपास के हजारों वाहन मालिकों व उद्योगपतियों के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा।  यहीं नहीं अब लाइसेंस अथॉरिटी नालागढ़ को स्थायी एमवीआई मिल गया है, जहां पूरा महीना वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट लिए जा सकेंगे।  विधायक ने कहा कि सरकार घर द्वार पर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंसो के टैस्ट बद्दी में करवाने व नालागढ़ के लिए स्थायी एमवीआई की नियुक्ति के लिए आभार जताया है।  प्रमुख ट्रांस्पोर्टर जितेंद्र ठाकुर, कृष्ण कौशल, हरनेक ठाकुर, जगदीश, चन्नण, राम सिंह सैणी, दिनेश कौशल, गुरमीत सिंह, गुरदेव मैहता, बबली, तरसेम मैहता, रामगोपाल, पिं्रस मैहता, गुरबिंद्र मैहता, रमेश शर्मा, श्याम लाल शर्मा व अन्य ने सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है। उधर, इस बाबत एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि सरकार ने बद्दी में महीने के 10 दिन वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिए टैस्ट देने की सुविधा की अधिसूचना जारी कर दी  है और सात दिसंबर से बद्दी में विधिवत रूप से इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नालागढ़ को स्थायी एमवीआई भी मिल गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App