बरवाला में सजा खुला दरबार

By: Dec 14th, 2019 12:01 am

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्याएं

पंचकूला –हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें दूसरी बार हरियाणा विधानसभा में पहुंचने और विधानसभा अध्यक्ष बनने में बरवाला की जनता का पूर्ण सहयोग रहा है और अब वे बड़ी जिम्मेदारी से बरवालासियों की शिकायतों को दूर करेंगे। इसी उद्देश्य के फलस्वरूप इस खुले जनता दरबार का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को बरवाला के सामुदायिक केंद्र में लगाए गए। खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 177 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतों का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजाए एसडीएम सुशील कुमार व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे बरवाला खंड की बिजलीए पानीए शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर कर उन्हें सूचित करें ताकि आगामी 14 फरवरी को वे जनता के समक्ष सकारात्मक रूप से जवाब दें सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान और विकास के लिये उन्हें चुना है। ऐसे में उनका दायित्व है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। अधिकारियों के माध्यम से ही जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। अधिकारी चुस्त दुरस्त और कर्त्तव्य की भावना से ओतप्रोत होकर समस्या के समाधान में जुट जाये। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं तात्कालिक तौर पर सुधारी जा सकती है और कुछ में थोड़ा समय लग सकता है परंतु एक महीना यदि बड़ी परियोजनाओं को छोड़ दें तो कई प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये काफी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App