बरोटा के मेधावियों को इनाम

विधायक राजेंद्र गर्ग ने सालाना समारोह में शिरकत कर बढ़ाया हौसला

घुमारवीं-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने स्कूल के मेधावी बच्चों को स मान देकर पुरस्कृत किया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। विधायक राजेंद्र गर्ग ने मॉर्निंग एसेंबली स्टेज के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार पाठशालाओं में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके रुचि के अनुसार वातावरण प्रदान करना अध्यापकों और अभिभावकों का भी दायित्व है। शिक्षा के द्वारा व्यक्तित्व का विकास करना हमारे स्कूल परिसरों का लक्ष्य होना चाहिए ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाला बच्चा अच्छा नागरिक बन कर बेहतर भविष्य बना सकें।  उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों से स्कूल की दैनिक गतिविधियों के बारे में रोजाना चर्चा करें तथा अध्यापकों से इस संबंध में बातचीत करें ताकि बच्चा किसी कमी की वजह से पिछड़ न जाए। इस मौके पर नवीन शर्मा, राजेश ठाकुर, सुनीता देवी, नवीन ठाकुर, कर्म चंद, लाल चंद, बली राम, नवल किशोर, चमन लाल, राकेश, भूमि चंद, भागवंत सिंह, अमित कुमार व नीतिश रणौत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।