बर्फबारी…चायल बस स्टैंड पर खड़ी रहीं बसें

कंडाघाट –चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। इस मार्ग के बंद होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली निजी व सरकारी बसें चायल बस स्टैंड पर खड़ी रही। चायल से शिमला वाया कुफरी जाने वाली सवारियों को वाया जुन्नगा व कंडाघाट होकर जाना पड़ा। कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते चायल सहित समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। शुक्रवार दिन भर चायल व इसके साथ लगते क्षेत्रों में बार बार बिजली भी गुल होती रही। जानकारी के अनुसार गुरुवार सांय व रात्रि के समय चायल से शिमला वाया कुफरी मार्ग पर बर्फबारी हुई। इस मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को वाहनों के पहिए दिन भर इस मार्ग के लिए थमे रहे। सड़क पर फिसलन होने के कारण बस चालकों को शिमला के लिए वाया जुन्नगा व कंडाघाट होकर पहुंचना पड़ा। शुक्रवार सुबह क्षेत्र में हल्के बादल थे लेकिन दोपहर में ये बादल बरसते रहे । चायल के साथ लगते ऊंचे क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व बारिश के कारण क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।