बर्फ की वादियों से घिरा किम का बसाया नया शहर सोशलिस्ट यूटोपिया

By: Dec 6th, 2019 11:02 pm

सोल –समजियोन शहर को किम के पिता और नॉर्थ कोरिया के पूर्व शीर्ष नेता का जन्मस्थान कहा जाता है। इस शहर को आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है। इस शहर में काफी बर्फबारी होती है और यह किम के परिवार में जिस माउंट पिकातू को पवित्र पर्वत का दर्जा प्राप्त है उसके काफी निकट भी है। किम जोंग-उन ने इस शहर को सोशलिस्ट यूटोपिया का नाम दिया है। इस शहर की खासियत है कि यह पूरी तरह से आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है और चीन के काफी करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शहर चीन से महज 15 किमी. की दूरी पर है और रणनीतिक रूप से बेहद महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस शहर को बसाने के लिए उच्चस्तरीय तकनीक का प्रयोग किया गया है। शहर में स्कूल, अस्पताल, मनोरंजन स्थल से लेकर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के सभी उपकरण मौजूद हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, शहर में चार हजार लोग रह सकते हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने रिबन काटकर इस शहर का उद्घाटन किया था। शहर के प्रवेश द्वार पर किम के पिता किम जोंग-इल की प्रतिमा स्थापित की गई है। खबरों के अनुसार, किम जोंग-उन की प्राथमिकता इस वक्त उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर है। अमरीकी प्रतिबंधों के बीच किम ने अपने देश में अर्थव्यवस्था से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं और समजियोन भी उसी कड़ी में एक प्रोजेक्ट है। शहर के उद्घाटन के मौके पर जोरदार आतिशबाजी हुई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। किम जोंग-उन पवित्र समझी जाने वाली चोटी माउंट पिकातू भी गए और उन्होंने वहां सफेद घोड़े की सवारी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App