बर्फ से पहाड़ों का शांगार

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश का दौर, शीत लहर के चलते घरों में दुबके लोग

कुल्लू – देर रात बुधवार से जारी बारिश व बर्फबारी का क्रम गुरुवार को भी देर शाम तक जिलाभर में जारी रहा।  रोहतांग, मनाली सहित जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों में भी यहां गुरुवार को जमकर ताजा हिमपात हुआ। गुरुवार  सुबह से ही समूची घाटी में दमकर बारिश व बर्फबारी के चलते ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। ठंड बढ़ते ही यहां लोग भी घरों में दुबक कर रहने को मजबूर रहे। दिनभर बारिश के चलते पड़ी कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकल नहीं पाए। पूरे दिनभर लोग हिटर व तंदूर के आगे बैठे रहे। वहीं, बाजारों में भी बारिश के चलते सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते दिन में भी अंधेरा चारों और छाया रहा। यहां निचले  इलाकों में जमकर बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। कुल्लू के साथ लगती पहाडि़यों में भी ताजा हिमपात हुआ है, जहां पर बिजली महादेव, खराहल घाटी, माउटी नाग, भेखली की पहाडि़यों में भी ताजा हिमपात हुआ है। इन पहाडि़यों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बता दें कि इस बार जिला कुल्लू में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हालांकि कई बार मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी भी पिछले कुछ समय में दी थी, लेकिन बावजूद इसके बीच में भी मौसम साफ रहा। लंबे समय के बाद गुरुवार को जमकर बारिश व बर्फबारी हुई है, जिससे लोगों ने भी  राहत की सांस ली है। बर्फबारी  से घाटी के किसान व बागबान बेहद खुश हैं। बर्फबारी सेब की फसल के लिए संजीवनी मानी जाती है। ऐसे में बागबान सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का हमेशा से बेसब्री से इंतजार करते हैं। बरहाल, समूची घाटी में ठंड जारी है और वहीं, दिनभर गुरुवार को बारिश का क्रम भी यहां जारी रहा। ढालपुर, सरवरी, आखाड़ा बाजार में भी बारिश के चलते सन्नाटा पसरा रहा। कुल्लू के लोग भी ठंड के चलते घरों में दुबके रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App