बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण को देंगे जमीन

By: Dec 2nd, 2019 12:20 am

नेरचौक – बल्ह घाटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में हजारों लोग उतर आए हैं। रविवार को बल्ह विकास मंच के प्रधान सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में कंसा मैदान में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लेते हुए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए एक स्वर में समर्थन किया। उन्होंने एयरपोर्ट के लिए उपयोग में आने वाली अपनी उपजाऊ जमीन सरकार को देने का वादा किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि देश के निर्माण व क्षेत्र के विकास के लिए वे अपनी हजारों बीघा उपजाऊ भूमि व रिहायशी मकान देने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वे पहले ही अपने कागजात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप चुके हैं और जमीन की एवज में उनके समक्ष उचित मुआवजे की मांग रख चुके हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री भी हामी भर चुके हैं। बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि हवाई अड्डा निर्माण का विरोध व जनता को वे लोग गुमराह कर रहे हैं, जिन्होंने सरकारी भूमि के साथ-साथ लोगों की निजी भूमि पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। भूमि अधिग्रहण होने की एवज में ऐसे लोगों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला मंडी में कुछ स्वयंभू नेताओं की हर विकास कार्य में रोड़ा अटकाना आदत बन गई है। ऐसे ही लोगों की वजह से ओएनजीसी को ढाबण में तेल खोजने का प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा था, मेडिकल कॉलेज नेरचौक का काम दो साल तक अटका रहा, इस देरी की वजह से ईएसआईसी को अस्पताल चलाने में अपने हाथ पीछे खींचने पड़े। आईआईटी कमांद में भी इन्हीं चंद लोगों की वजह से खून खराबा हुआ था, वहीं फोरलेन की मौजूदा दुर्गति के लिए भी यही लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार उनके देश विरोधी मंसूबों को बल्ह की जनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीष एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीष पटल पर पहचान होगी। वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी दिलवाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्हें आश्वस्त करते हैं कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए वे उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान बीडीसी मेंबर, पंचायत प्रधान-उपप्रधान व अन्य जनप्रतिनिधी, किसान सभा, गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App