बसों को डायवर्ट कर मुसीबत में फंसे लोग

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

रामपुर बुशहर – डकोलढ़ में एनएच 5 धंसना आम आदमी पर भारी पड़ गया है। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए भी 50 मीटर की सड़क धंसना मुसीबत बन गई है। न तो स्कूली बच्चे समय पर स्कूल पहुंच रहे है और न ही शाम को समय पर घरवापसी हो रही है। जिस तरह की स्थिति भू स्खलन वाले प्वाईंट पर है उसे देखते हुए लोगों को जल्द राहत मिलना आसान नहीं है। जो जगह धंस रही है उसे ठीक करने में एक माह से अधिक समय लग सकता है। ऐसे में रामपुर प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लिए यातायात को बेहतर ढ़ग से चलाना आसान नहीं होगा। बताते चले कि रामपुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बजीरबावड़ी से कुल्लू जिले की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है ऐसे में ब्रौ और जगातखाना की तरफ जाने वाले टै्रैफिक को निरमंड पुलिस कंट्रोल कर रही है। यानि एनएच 5 का भू स्खलन दो जिलों को प्रभावित कर रहा है। रामपुर प्रशासन ने भले ही भू स्खलन वाले प्वाईंट से यात्रियों को रामपुर तक पहुंचाने के लिए इंतजाम किए है। लेकिन आम आदमी डकोलढ़ से पैदल ही आते जाते दिखे। बसें वाया जगातखाना जाने से यात्री बसों के लिए भटकते दिखे। अब ये स्थिति कब तक रहेगी ये कहना मुश्किल है। लेकिन एक दिन में ही लोगों के पसीने छुट गए। ऐसे में अगर डकोलढ़ में एनएच और धंसता है तो छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी।

अब याद आया बाइपास

डकोलढ़ के भू-स्खलन ने लोगों को बाईपास की याद दिला दी। अगर समय रहते यहां पर बाईपास बना होता तो इतनी मुश्किलें पेश नहीं आती। लेकिन रामपुर में बाईपास राजनीति की भेंट चढ़ गया। अब जब एनएच 5 भू-स्खलन की चपेट में है तो रामपुर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जैसे तैसे यातायात को बहाल किया जा रहा है। लेकिन अवयवस्थाएं लगातार भारी पड़ रही है। ऐसे में अगर बाईपास होता तो किसी भी स्थिति से निपटा जा सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App