बहुचर्चित किंकरी पार्क का निर्माण कार्य शुरू

संगड़ाह – 12 साल से केवल सरकारी फाइलों में ही बन रहे किंकरी देवी पार्क का वास्तविक निर्माण कार्य आखिरकार शनिवार से शुरू हो गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के वार्ड सदस्य बिजेंद्र सिंह की देखरेख में बीडीओ संगड़ाह के माध्यम से यह निर्माण कार्य हो रहा है। शनिवार को मजदूरों द्वारा पार्क की बाहरी दीवार के लिए जमीन तैयार करने का काम शुरू किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संबंधित कनिष्ठ अभियंता यशपाल ने बताया कि पूरा काम मैनुअली किया जाएगा। करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए अब तक उपलब्ध करीब साढ़े 12 लाख के बजट के मुताबिक इसका प्रारंभिक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। किंकरी पार्क को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा तीन नवंबर को समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद संबंधित विभाग अथवा प्रशासन हरकत में आए। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार उपायुक्त सिरमौर द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए निर्देशों के बाद उपलब्ध बजट के मुताबिक पार्क का साइड डिवेलपमेंट का कार्य शुरू किया जा चुका है। बीडीओ संगड़ाह कृष्ण दत्त तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता यशपाल ने बताया कि मौजूदा बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।