बारिश… चरारा से अरलू सड़क बंद

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

बंगाणा –बंगाणा उपमंडल में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से चरारा से अरलू वाया नाहरी सड़क पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई। उक्त सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढे जहां बरसाती पानी से भर गए है, वहीं सड़क मार्ग कीचड़ से सन गई है। इससे जहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। उक्त सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की मात्र एक बस रूट भी बारिश से प्रभावित हुआ है। इससे कामकाजी लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों उपप्रधान शमशेर सिंह, रमन शर्मा, रेशम सिंह, जोगिंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मौजी राम, नीलम कुमार, भाग सिंह, रणवीर सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन देवी, यशोदा ,मीना, रीना, दर्शना ठाकुर ने कहा कि चरारा से 500 मीटर दूरी पर ही पैचवर्क होना था, जिसे विभाग द्वारा आज तक नहीं किया गया है। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर विभाग ने पैचवर्क किया है। उक्त स्थान पर बडे़-बडे़ गड्ढे बने हुए है। सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हो रही है। लोगों ने कहा कि उक्त समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग के समक्ष गुहार लगाई गई है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि चरारा से अरलू वाया नाहरी सड़क पर मात्र एक एचआरटीसी बस चलती है, बारिश के चलते उक्त रूट भी प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि पिछली बार बारिश होने के बाद ग्रामीणों ने विभाग के पास सड़क से मिट्टी उठाने की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई गौर न करने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं मिट्टी उठाना ही बेहतर समझा था। इस बाद पुनः बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। इससे चरारा, करमाली, नाहरी, पपरोली, साई, भग्गी, अरलू, इन गांव के लोग प्रभावित हो रहे है। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत खस्ता होने के चलते दोपहिया वाहन चालक आए दिन स्किट होकर हादसों का शिकार हो चुके है। अभी तक दर्जनों दोपहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग की है कि उक्त सड़क की मररमत शीघ्र करवाई जाए। वहीं, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी बंगाणा के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि सड़क की हालत खस्ता होने की सूचना मिली है। जल्द ही सड़क की मररमत करवा दी जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App