बारिश-बर्फबारी…एचआरटीसी के 274 रूट ठप

By: Dec 15th, 2019 12:25 am

अपर शिमला में फंसी परिवहन निगम की 56 बसें, बिजली व्यवस्था बहाल रखने को पुख्ता व्यवस्था

शिमला – जिला शिमला में भारी बर्फबारी ने जनजीवनन को पट्टरी से उतार दिया है। भारी बर्फवारी होेने के कारण जिला के कई क्षेत्रों का अभी भी राजधानी से संपर्क नहीं जुड़ पाया है। जिला के चौपाल का अभी तक राजधानी से संपर्क नहीं जुड़ पाया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा अवरूद्व मार्गों को बहाल करने के लिए युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मगर भारी बर्फबारी बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने में आडे आ रही है। जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  बर्फवारी के कारण हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा ऊपरी शिमला के लिए कुफरी होकर बसें नहीं भेजी जा रही है। रामपुर व किन्नौर के लिए निगम द्वारा वाया धामी होकर बसें भेजी जा रही है। मार्ग पर फिसलन होने के कारण मशोबरा होकर भी बसें नहीं भेजी जा रही है। ऐसे में ऊपरी शिमला में जनता को आवाजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लोगों को पैदल सफर कर ही गणतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। पथ परिवहन निमग द्वारा प्राप्त जानकारी के तहत जिला शिमला में 274 के करीब रूट प्रभावित चल रहे है। सबसे ज्यादा रूट तारादेवी के बताए जा रहे है। तारादेवी के 120 रूट प्रभावित चल रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण के 25, लोकल के 33, रोहडू 35,करसोग के 12, रामपुर के 35,नाहन के पांच और रिकागपिओं के नौ रूट प्रभावित चल रहे हैं। भारी बर्फबारी के कारण पथ परिवहन निगम की ऊपरी शिमला कई बसें भी बसे हुई है। निगम प्रबधन के मुताबिक ऊपरी शिमला में 56 के करीब बसें फसी हुई है। एचआरटीसी के मडलीय प्रबधक रघुवीर सिंह ने बताया कि सड़कों के पूर्ण रूप से बहाल होने पर ही ऊपरी शिमला को बसें की आवाजाही बहाल की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App