बारिश-बर्फबारी…एनएच पांच ठप

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

रामपुर बुशहर – सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सड़क मार्गों को प्रभावित कर दिया है। एनएच-पांच पर यातायात अवरुद्व हो गया है। वहीं, रामपुर रोहडू़ सड़क मार्ग भी बर्फबारी के कारण बाधित हो गया है। साथ ही रामपुर के ऊंचाई वाले संपर्क सड़क मार्ग भी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुए। क्षेत्र मे हुई बर्फबारी जहां एक ओर किसान और बागबानों के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर बर्फबारी कई आफत लेकर सामने आई है। ऊपरी शिमला मे पारा लुढ़कने के चलते ठंड अपना कहर बरपा रही है। वही रामपुर क्षेत्र मे हुई बर्फबारी के चलते उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले कई रूट बाधित हो गए हैं। एनएच-पांच भी नारकंडा के समीप अवरुद्ध पड़ा हुआ है, जिसके चलते शिमला के लिए बसों को वाया सुन्नी व बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। इसके अलावा रामपुर के ननखड़ी, फांचा, रोहडू के लिए सड़क मार्ग पर भी बसों की आवाजाही अवरुद्ध बनी हुई है। जानकारी के अनुसार ननखड़ी की ओर जाने वाली बसें नैनसेरी तक ही जा रही हैं। यहां के पंद्रह बीस क्षेत्र के फांचा की ओर जाने वाली बसे गानवी से आगे ही जा रही है। रामपुर से रोहडू की ओर जाने वाली बसे भी नरेंण तक ही जा रही है, जबकि अन्य दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर भी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हालांकि परिवहन निगम आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए जहां तक सड़क मार्ग ठीक है वहां तक बसे भेज रहा है। फिर भी लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के  लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शुक्रवार को भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अभी लोगों की मुश्किलें कम नहीं होगी। फिलहाल शिमला के लिए बसों को वाया सुन्नी व बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि वह सड़को को बहाल करने की कोशिशे कर रहे है। अगर मौसम इसी तरह से बरसता रहा, तो दिक्कतें बढ़ सकती है। जैसे ही मौसम साफ होता है तो विभाग बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने में जुट जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App