बारिश-बर्फ से निपटने को रहें तैयार

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बनाई रणनीति

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में आगामी सर्दियों मे वर्षा व बर्फबारी के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु  संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विभिन्न विभागों अधिकारियों से बैठक की गई। बैठक में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बार उपकरणों व संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में विशेषकर विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, पुलिस विभाग, वन, पंचायती राज, राजस्व विभाग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर बचाव उपकरण व संसाधनों की उपलब्धता तथा ग्रामीण स्तरीय आपदा प्रबंधन समितियों की सूची नोडल अधिकारी उपमंडलस्तरीय प्राकृतिक आपदा प्रबंधन समिति सब-डिवीजन कानूनगो को भेजना सुनिश्चित बनाएंगे और विभाग बार कंट्रोल रूम स्थापित कर समन्वय से कार्य करें। बैठक में तहसीलदार ज्ञान चंद, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अंकित शर्मा, सब-डिवीवजन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल गर्ग, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य शरती राम व थाना प्रभारी नितिन चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App