बारिश से लौटी किसानों के चेहरों पर रौनक

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

पावंटा साहिब – करीब दो माह मे लम्बे अंतराल के बाद आखिरकार बारिष हो ही गई। गुरुवार रात से ही पांवटा साहिब उपमंडल मे भी अच्छी बारिष हो रही है। जिसके बाद किसानों की बांछे खिल उठी है। शुक्त्रवार को भी सुबह से ही मौसम के मिजाज बिगड़े नजर आए। और दिनभर हल्की बारिष होती रही जिससे किसान खुश है कि कुछ तो फसल हासिल होगी। इसके साथ ही बागवान भी इस बारिष और उपरी इलाकों मे बर्फबारी से चहके हुए हैं। यह बारिष सेब के लिए भी अनुकूल बताई जा रही है। उपरी इलाकों मे बर्फबारी से सेब के पौधों मे जान आ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले दो माह से ढंग की बारिष नही हो रही थी। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा और गिरिपार पहाड़ी क्षेत्र का भी यही हाल था। हांलांकि पांवटा दून व तराई वाले क्षेत्र मे तो टयूबवेल, नहरें व कूहलों के माध्यम से किसान सिंचाई कर रहे थे, लेकिन गिरिपार के पहाड़ी क्षेत्र मे तो पूरी खेती वर्षा पर निर्भर रहती है। ऐसे मे मक्की की कटाई के बाद किसानों ने गेंहू की बुआई तो कर दी थी लेकिन उसके बाद बारिष न होने से किसान मायूस थे। क्षेत्र के किसानों कुंदन सिंह शास्त्री, इंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह चंकी, गुरदत्त पुंडीर, बलबीर सिंह, जय सिंह आदि का कहना है कि यह बरिश गेहूं की फसल के लिए संजीवनी बनकर बरसी है। साथ ही उपरी ईलाकों के बागबानों के लिए भी बर्फबारी किसी अमृत से कम नही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App