बिग बी ने मंडी में बिताई रात

मंडी – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार की रात छोटी काशी मंडी में बिताई और सुबह छह बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। अमिताभ मनाली से चंडीगढ़ के लिए बुधवार देरशाम को रवाना हुए थे और उनका रात्रि ठहराव मंडी के विस्को रिजार्ट में था। हालांकि अमिताभ अपनी टीम के साथ काफी देर से मंडी पहुंचे। रात्रि ठहराव होटल में करने के बाद अमिताभ बच्चन गुरुवार सुबह तड़के अपनी टीम के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनके होटल से निकलने से पहले ही उनके चाहने वाले विस्को पहुंच चुके थे। अमिताभ बच्चन ने अपने कई चाहने वालों के साथ इस अवसर पर फोटो भी खिंचवाए। बता दें कि बीती 27 नवंबर को मनाली जाते समय भी अमिताभ बच्चन मंडी में रुके थे और सर्किट हाउस में लंच किया था। अमिताभ अच्चन को हिमाचल सरकार ने अपना स्टेट गेस्ट बनाया था और उन्हें सरकार की तरफ  से हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया गया। आठ दिन तक मनाली में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद बुधवार शाम को अमिताभ बच्चन ने मनाली से वापस घर से लिए अपना रुख कर दिया। सफर लंबा होने के कारण अमिताभ बच्चन का रात्रि विश्राम मंडी के एक होटल में करवाया गया।