बिजली बंद

टीहरा – विद्युत उपमंडल टीहरा के अंतर्गत आने वाले अनुभाग टीहरा व गद्दीधार अनुभागों में 11 केवी विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत व जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते इन अनुभागों के  गांव ढगवाणी, खौदा, बांदल, कोट टीहरा, तनिहार, हियूण, नलयाणा व गद्दीधार पंचायत के सभी गांव में शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टीहरा विनेश कुमार ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905 278014 पर संपर्क कर सकते हैं।

मंडी – विद्युत उपमंडल मंडी-एक के सहायक अभियंता ई. शैलेश्वर राणा ने बताया कि लड़की के पोल बदलने के कार्य के चलते 28 दिसंबर शनिवार को अस्पताल फीडर के अंतर्गत सैण, मट, गणपति रोड, अपर पैलेस, अस्पताल रोड व उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता दूरभाष नंबर 01905-222923 पर संपर्क कर सकते हैं।