बिलासपुर को कल मिलेगा पशु ट्रॉमा सेंटर

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, सड़क हादसों में घायल पशुओं को तुरंत मिलेगा उपचार

बिलासपुर – सड़क दुर्घटनाओं में घायल पशुओं के इलाज के लिए बिलासपुर में पशु ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। 15 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बने इस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन 14 दिसंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेगें। पशु पालन विभाग बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर डा. अविनाश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस ट्रॉमा सेंटर के शुरू हो जाने से पशुओं को बेहतर उपचार दिया जाएगा। यहां सड़क हादसों में घायल हुए पशुओं को लाकर उनका उपचार किया जाएगा। घायल पशुओं के ठीक होने के उपरांत उन्हें गोसदन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घायल पशुओं को ट्रामा सेंटर तक पहुंचाने के लिए एक निजी वाहन भी हायर किया जा रहा है। विभाग अपने वाहन के लिए सरकार को पत्र लिख इसकी अनुमति मांगेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के जिला में कुल दस गोसदन हैं, जिनमें आठ वर्किंग में है। इनमें करीब 650 के करीब पशु रखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर की सड़कों पर बहुत से मवेशी घूमते रहते हैं। इनमें कई आवारा व वृद्ध मवेशी अक्कसर वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। ऐसे मवेशी अकसर वाहन चालकों के लिए समस्या पैदा करते हैं। कई बार सड़क हादसों में घायल गउओं व अन्य जानवरों को समय पर इलाज नहीं मिलता इस कारण वे दम तोड़ देते हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. अविनाश शर्मा ने बताया कि सवा पंद्रह लाख रुपए की लागत से बिलासपुर में पशु ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। सड़क हादसों में घायल पशुओं का ट्रॉमा सेंटर में तुरंत उपचार किया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 14 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App