बिलासपुर में कल बंद रहेगी बिजली

बिलासपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-दो ई. राजेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते 19 दिसंबर को सुबह 11 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मंडी मांडवां, भराड़ी, राजपुरा, कोहिना, धराड़सानी, तन्यूर, छत, डमली, कोठी, बैहनाजट्टां, बैरीदड़ोला व आसपास के क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सहयोग की अपील की है।