बिलासपुर में पलटी केरला के छात्रों-शिक्षकों से भरी बस, 56 घायल।

By: Dec 31st, 2019 12:28 pm

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर के गंभरोला पुल के पास मंगलवार सुबह एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी गई, जिससे बस में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। बस में करीब 56 लोग सवार थे। इनमें 51 स्टूडेंट, 3 टीचर, 2 गाइड व 1 चालक शामिल था। सभी केरला के रहने वाले हैं। घायल एमईएस आट्र्स एंड साइंस कॉलेज छतमंगलम जिला कालीकट के छात्र हैं। ये सभी कुल्लू-मनाली घूमने जा रहे थे। इन्होंने दिल्ली से बस हायर की थी। अचानक गंभरोला पुल के पास माता के मंदिर के साथ मोड़ काटते ही कुुछ दूूूरी पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि, कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक युवक की बाजू कट गई है, जबकि एक छात्रा की बाजू टूट गई है। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रशासन की ओर से एसडीएम रामेश्वर व डीएसपी संजय शर्मा पहुंच गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App