बिल न देने पर पुलिस थानों की बिजली काटी

By: Dec 14th, 2019 12:02 am

लुधियाना में प्रशासन ने लगभग 14 पुलिस स्टेशनों से उड़ा दिया फ्यूज

चंडीगढ़ –पंजाब के बिजली विभाग ने करोड़ों रुपए के बकाए का भुगतान नहीं हो पाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थानों की बिजली ही काट दी है। राज्य के लुधियाना में 10 से 14 पुलिस स्टेशन को मिलने वाली बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सेंट्रल जोन के चीफ इंजिनियर डीपीएस ग्रेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 51 सरकारी विभागों ने 214 करोड़ रुपए का बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। हमने अस्पताल, सरकारी स्कूल, जल आपूर्ति विभाग की बिजली नहीं काटी है, क्योंकि इससे सामान्य जीवन पर असर पड़ेगा। हालांकि हमने 10 से 14 पुलिस स्टेशन की सप्लाई को काट दिया है। बिजली विभाग के इस ऐक्शन से पुलिस महकमा अंधेरे में डूब गया है। लुधियाना के कुछ पुलिस स्टेशन पर जेनरेटर का सहारा है, जबकि कुछ जगहों पर मोमबत्ती की रोशनी में काम जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पावरकॉम के सेंट्रल जोन के अंडर वाले डिवीजनों पर करीब 214 करोड़ रुपये की बकाया है। इसमें अस्पतालों पर 6.2 करोड़, पुलिस थानों पर 7.22 करोड़ ग्रामीण विकास पर 3.39, सेहत विभाग पर 6 करोड़ रुपए बकाया है। जानकारी मुताबिक कुल 14727 डिफाल्टर पावरकॉम के हैं, जिनमें 51 सरकारी डिपार्टमेंट शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App