बीएसएनएल की राहत महंगे नहीं करेगा प्लान

शिमला –प्राइवेट टेलीकॉम आपरेटर्स ने अपने घाटे को ध्यान में रखते हुए मोबाइल के प्लानों में इजाफा किया जा रहा है। इससे उपभोक्तओं को मोबाइल सेवा ग्राहकों को कॉल करने के लिए व  इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ओर दरें चुकानी होंगी। मगर बीएसएनएल ने अपने प्लानों को कोई इजाफा नहीं किया है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक, (हिमाचल प्रदेश) पीके जैन ने बताया के बीएसएनएल अभी मोबाइल प्लान्स के  दाम नहीं बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि  बीएसएनएल का उद्देश्य हमेशा अपने ग्राहकों को सस्ती और भरोसेमंद सेवाएं देना है। बीएसएनएल पूर्ण भारत में डिजिटल इंडिया योजना लागू करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसका एक उदाहरण  बीएसएनएल का 1699 प्लान है, जिसमें ग्राहक को असीमित वाइस कॉल, प्रति दिन 2 जीबी डाटा, यह सब लाभ पूरे 365 दिन के लिए हैं। इसके अलावा प्लान 144  में  असीमित वाइस  कॉल्स, प्रति दिन दो जीबी डाटा पूरे 28 दिन के लिए प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  प्राइवेट आपरेटर्स द्वारा मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाने से बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं बाकियों को देखते हुए 50 फीसदी तक  सस्ती हो गई हैं।